दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। वंदे मातरम गीत के साथ 15 मिनट देरी से विधानसभा सत्र की शुरुआत हुई। इस दौरान विभिन्न हादसों के मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। दो मिनट का मौन भी रखा गया। सदन की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित हो गई है। सदन में अरविंद केजरीवाल कहा कि अभी-अभी मैं देख रहा था। वकील कह रहे थे कि सड़क पर हाथ में मोबाइल फोन ले जाना मुश्किल है। आप मोबाइल फोन लो जाओगे कोई ना कोई आपका मोबाइल छीन लेगा। दिल्ली में दुष्कर्म हो रहे हैं, मर्डर कर देते हैं। मैं यह एक अखबार लेकर आया हूं, दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर छपा हुआ है कि आपके पड़ोस में गैंगवार शुरू हो गए हैं।

केजरीवाल ने कहा ये लॉरेंस बिश्नोई कौन है, कैसे वह जेल में बैठ कर गैंग कैसे चला रहा है। इसके बारे में अमित शाह को बताना पड़ेगा। बिश्नोई गैंग, भाऊ ग्रैंड, गोगी गैंग, ऐसे दर्जन भर गैंग दिल्ली के अंदर सक्रिय हैं। कोई बता रहा था इन्होंने अपने एरिया बांट रखे हैं।