Tuesday, September 2, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

‘वीर छिहत्तर’ को मिला ‘सर्वश्रेष्ठ बटालियन’ का खिताब, कमाण्डेंट, सतीश कुमार मिश्रा को गृहमंत्री अमित शाह ने दी ट्रॉफी

सीमा सुरक्षा बल स्थापना दिवस समारोह के अन्तर्गत गृहमंत्री अमित शाह द्वारा ‘वीर छिहत्तर’ बटालियन के कमाण्डेंट, सतीश कुमार मिश्रा को साल 2024 की सर्वश्रेष्ठ बटालियन ट्रॉफी से नवाजा गया। इस दौरान उनके साथ उनके स्टाफ अधिकारी अरविन्द कुमार सिंह, उप कमाण्डेंट, 76 बटालियन मौजूद रहे, यह पहली बार है कि जब बाड़मेर की किसी वाहिनी को बल की सर्वश्रेष्ठ वाहिनी का खिताब प्राप्त हुआ है जो कि बाड़मेर के लिए भी एक अत्यन्त गर्व की बात है।

बल में यह प्रतियोगिता कई स्तर पर होते हुये चार चरणों में पूरी होती है जिसमें वाहिनी की शारिरिक एवं बौद्धिक क्षमता, संक्रियात्मक उपलब्धियां तथा वाहिनी की उच्च मुख्यालयों के दिशा-निर्देशानुसार संचालन इत्यादि का गूढता के साथ मूल्यांकन किया जाता है।

बाड़मेर सेक्टर की इस वाहिनी ने प्रत्येक स्तर पर अव्वल रहते हुये इस प्रतियोगिता को जीतकर एक रिकॉर्ड कायम किया है जो कि एक अत्यन्त खुशी की बात है। सतीश कुमार मिश्रा, कमाण्डेंट ‘वीर छिहत्तर’ बटालियन ने इस जनरल चौधरी ट्रॉफी-2024 के खिताब का श्रेय ‘वीर छिहत्तर’ परिवार के समस्त रैंक कार्मिकों और उनके परिवार को देते हुये कहा कि ‘वीर छिहत्तर’ बटालियन का इतिहास गौरवमयी रहा है और ‘वीर छिहत्तर’ बटालियन अपने आप में एक सर्वश्रेष्ठ वाहिनी है और आगे भी इस तरह की प्रतियोगिताओं में अव्वल बनी रहेगी।

उन्होंने अपने समस्त वरिष्ठ अधिकारियों, वाहिनी के पूर्व कार्मिकों और अन्य के महत्वपूर्ण सहयोग और योगदान की भी सराहना की तथा धन्यवाद दिया। वाहिनी के समस्त शहीदों को भी इस सुअवसर पर याद किया गया जिनके बलिदान से एक मजबूत ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के साथ वाहिनी निरन्तर श्रेष्ठ कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles