स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज की शुरुआत 8 नवंबर से होगी। हाल ही में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को घर में घुसकर टेस्ट सीरीज में मात दी।
ऐसे मे अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी टी20 टीम साउथ अफ्रीका में टी20 सीरीज जीतना चाहिए। इस बीच आइए जानते हैं कि सीरीज का पहला टी20 मुकाबला कब खेला जाएगा। फैंस भारत में इस मैच को कैसे फ्री में देख सकते हैं।
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच कब खेला जाएगा?
भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच 8 नवंबर, शुक्रवार को खेला जाएगा।भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच किंग्समीड, डरबन में खेला जाएगा।
भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टी20 मैच को टीवी और मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं?
भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टी20 मैच को स्पोर्ट्स 18 के चैनलों पर देख सकते हैं। वहीं जियो सिनेमा पर भी इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है। दैनिक जागरण पर आपको मुकाबले से जुड़ी पल-पल की अपडेट मिलेगी।
IND vs SA हेड टू हेड के आंंकड़े
- कुल मैच: 27
- भारत ने जीते: 15
- साउथ अफ्रीका ने जीते: 11
- बेनतीजा: 1
