Tuesday, September 2, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

प्रशांत किशोर की बढ़ीं मुश्किल, प्रशासन ने दर्ज की FIR

पटना पुलिस ने प्रशांत किशोर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। जिसकी वजह से पटना के गांधी मैदान में आमरण-अनशन पर अड़े प्रशांत किशोर की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रशांत किशोर के द्वारा अपनी पार्टी के लगभग 150 कार्यकर्ताओं के साथ गांधी मूर्ति के पास 5-सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक पटना उच्च न्यायालय के आदेशानुसार धरना-प्रदर्शन के लिए गर्दनीबाग में स्थल चिन्हित किया गया है। विगत लगभग 7 वर्षों से सभी राजनैतिक दल अपनी मांगों को लेकर उसी चिन्हित स्थल पर धरना-प्रदर्शन आयोजित करते हैं। लेकिन प्रशांत किशोर बिना अनुमति के ही धरना पर बैठ गए हैं जिसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया और FIR दर्ज कर ली है।

प्रशांत किशोर ने रखी 5 मांगें

  • 70वीं BPSC परीक्षा में हुई अनियमितता और भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच और दोबारा परीक्षा कराई जाए
  • 2015 में 7 निश्चय के तहत किए वादे के अनुसार 18 से 35 साल के हर बेरोजगार युवा को बेरोजगारी भत्ता दिया जाए
  • पिछले 10 वर्षों में प्रतियोगी परीक्षाओं में हुई अनियमितताओं और पेपर लीक की जांच एवं दोषियों पर की गई कार्रवाई पर श्वेत पत्र जारी किया जाए
  • लोकतंत्र की जननी बिहार को लाठीतंत्र बनाने वाले दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए
  • बिहार की सरकारी नौकरियों में बिहार के युवाओं की कम से कम दो तिहाई हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए डोमिसाइल नीति लागू की जाए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles