Tuesday, September 2, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

ग्रेटर नोएडा में चोर से लाखों रुपए कीमत के जेवरात व 5 किलो गांजा बरामद

नोएडा। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के थाना दादरी पुलिस ने एक सूचना के आधार पर एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने 5 किलो गांजा, विभिन्न जगहों से चोरी किए हुए लाखों रुपए कीमत के जेवरात, 5 हजार रुपए नकद सहित अन्चय बरामद किया है। थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि उप निरीक्षक हरवीर सिंह आज सुबह को गस्त पर थे। उन्हें सूचना मिली कि रेलवे रोड पुल के पास एक बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की नीयत से खड़ा है। उन्होंने बताया कि जब पुलिस टीम रेलवे पुल के पास पहुंची तो उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति कंधे पर पिट्ठू बैग लटकाए खड़ा है। जब पुलिस वालों ने उसे पकड़ कर उसकी तलाशी ली तो उसके बैग में 5 किलो गांजा मिला। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने 5 हजार रूपए नकद, सोने के गले का हार, 6 सोने की चूड़ियां, एक जोड़ी पायल, दो चांदी के सिक्के आदि बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त शाहरुख, शमशाद के साथ मिलकर अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचने और चोरी की वारदातें करता है। इस बदमाश ने कई लोगों के घर से घरों से जेवरात चोरी करने की वारदात को स्वीकार किया है। चोरी का सामान्य ये लोग चांदनी चैक में ज्वेलर को बेचते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles